Home Uncategorized गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले फिराक में आतंकी, खालिस्तानी और बांग्लादेशी संगठनों...

गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले फिराक में आतंकी, खालिस्तानी और बांग्लादेशी संगठनों के निशाने पर कई शहर

Republic Day Terror Alert: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का अंदेशा खुफिया एजेंसियों ने जताया है. सूत्रों का कहना है कि खालिस्तानी आतंकी ,जैश ए मोहम्मद और अलकायदा के आतंकी रिपब्लिक डे के दौरान हमला करने की साजिश रच रहे हैं. बांग्लादेश के आतंकी संगठन भी हमले की फिराक में हैं. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों को निशाना बनाया जा सकता है. अलर्ट में कहा गया है किपंजाब के गैंगस्टर अब विदेश में बैठे खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलरों के साथ हाथ मिला रहे हैं.खुफिया विभाग के अलर्ट के मुताबिक ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय है जो खालिस्तानी आतंकवादियों से से जुड़ रहे हैं. 26 जनवरी के मद्देनजर यह देश का माहौल खराब कर सकते हैं.सिंडिकेट के पास न केवल देशी हथियार बल्कि अत्याधुनिक हथियारों की भी बड़ी खेप मौजूद हैं. अलर्ट के मुताबिक, विदेशी खालिस्तानी और कट्टरपंथी हैंडलर इन गैंगस्टर नेटवर्क का इस्तेमाल अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. ऐसे हमले को रोकने के लिए अब सुरक्षा एजेसिंयों ने भी कमर कस ली है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version