Home खास खबर 13 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के मामले में इंटरनेशनल ड्रग...

13 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के मामले में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग तस्करी नेटवर्क पर एक और बड़ी चोट करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक अहम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी स्पेशल सेल ईस्टर्न रेंज की टीम ने की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तिलक प्रसाद शर्मा के रूप में हुई है, जो सिक्किम के ईस्ट पेंदम इलाके का रहने वाला है. आरोपी एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का हिस्सा था, जिसका नेटवर्क पाकिस्तान से होकर यूके, मलेशिया, थाईलैंड, यूएई और भारत सहित कई देशों में फैला हुआ था.तिलक प्रसाद शर्मा उस केस में वांटेड था, जो स्पेशल सेल ने दर्ज किया था. इस केस में अब तक 1290 किलो कोकीन और मेफेड्रोन के साथ-साथ 40 किलो थाई मारिजुआना बरामद किया जा चुका है. इस इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कई आरोपी अभी भी फरार हैं.जांच में सामने आया है कि तिलक प्रसाद शर्मा थाईलैंड से भारत तक ड्रग्स से भरे सूटकेस लाने का काम करता था. दिल्ली पहुंचने के बाद ये सूटकेस तुषार गोयल के सहयोगी हिमांशु को सौंपे जाते थे. बाद में महिपालपुर स्थित एक गोदाम से थाई मारिजुआना से भरे दो सूटकेस बरामद भी किए गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version