नोएडा में आज सुबह कई स्कूलों में बम की धमकी वाला ई-मेल आने के बाद हड़कंप मच गया है. सबसे पहले नोएडा के शिव नादर, रामाज्ञा स्कूल में धमकी वाले मेल आए थे. इसके बाद नोएडा पुलिस हरकत में आती है. इन दोनों स्कूलों में तुरंत पुलिस की टीम स्कूल पहुंचती है और जांच शुरू हो जाती है. इस बीच नोएडा के कई स्कूलों ने बम वाली धमकी के बाद तुरंत बच्चों को घर भेजने का फैसला किया. बच्चों के पैरेंट्स को स्कूलों की तरफ से मैसेज आ रहे हैं कि उनके बच्चों को वापस घर भेजा जा रहा है.स्कूलों मिले बम की धमकी वाले ई-मेल के बाद अफरातफरी मच गई. तुरंत कई स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस उनके घर भेजने का फैसला किया. इसके बाद कई निजी स्कूलों ने बच्चों के माता-पिता को मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी और बच्चों को स्कूल बसों से घर भेजना का फैसला किया. साथ ही स्कूल प्रशासन ने आज के लिए छुट्टी भी घोषित कर दी है.










