Home खास खबर भारत में मौजूद अमेरिकी एंबेसी में नौकरी कैसे मिलती है? जानें कहां...

भारत में मौजूद अमेरिकी एंबेसी में नौकरी कैसे मिलती है? जानें कहां करना होता है आवेदन

भारत में मौजूद अमेरिकी एंबेसी में नौकरी करना लाखों युवाओं का सपना होता है. वजह अच्छी सैलरी, इंटरनेशनल वर्क कल्चर, जॉब सिक्योरिटी और शानदार एक्सपीरियंस है, लेकिन ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं होता कि अमेरिकी एंबेसी में जॉब मिलती कैसे है, कौन अप्लाई कर सकता है और प्रोसेस क्या होता है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी बताएंगे.भारत में अमेरिकी एंबेसी कहां-कहां हैभारत में अमेरिका की एंबेसी और काउंसलेट कई शहरों में मौजूद हैं. इनमें नई दिल्ली (मुख्य एंबेसी), मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद शामिल हैं. इन सभी जगहों पर समय-समय पर लोकल स्टाफ के लिए नौकरियां निकलती रहती हैं.अमेरिकी एंबेसी में किस तरह की नौकरियां मिलती हैंऑफिस असिस्टेंटक्लर्क या डाटा एंट्रीड्राइवरसिक्योरिटी गार्डटेक्निकल स्टाफआईटी सपोर्टअकाउंट्स और फाइनेंस स्टाफट्रांसलेटर या इंटरप्रेटरकस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version