Home खास खबर बस फूंकी, घरों पर पथराव… उज्‍जैन में किसने भड़काई आग, तराना की...

बस फूंकी, घरों पर पथराव… उज्‍जैन में किसने भड़काई आग, तराना की इनसाइड स्‍टोरी

पश्चिमी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार शाम एक युवा विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता पर हुए हमले ने देखते-ही-देखते उग्र सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. छोटे से इस कस्बे में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़, आगजनी और सख़्त पुलिस कार्रवाई देखने को मिली. यह घटना इसलिए भी बेहद संवेदनशील मानी जा रही है, क्योंकि उज्जैन, प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह जिला है. आखिर, ये हिंसा क्‍यों भड़की, पुलिस ने अब तक क्‍या एक्‍शन लिया… घटना की इनसाइड स्‍टोरी. उज्‍जैन हिंसा की शुरुआत गुरुवार रात हुई, जब स्थानीय विश्व हिंदू परिषद की गौ सेवा प्रकोष्ठ के प्रमुख सोहल ठाकुर बुंदेला पर कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवकों ने हमला कर दिया. बताया गया कि सुखला गली इलाके में घूरने और एक ही स्थान पर खड़े होने को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई. इस हमले में सोहल ठाकुर को चोट आईं, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version