Home खास खबर ऋषिकेश में गंगा में डूबे रहे शख्स के लिए फरिश्ते बने गाइड,...

ऋषिकेश में गंगा में डूबे रहे शख्स के लिए फरिश्ते बने गाइड, वक्त रहते CPR देकर बचाई जान

उत्तराखंड की योगनगरी ऋषिकेश के नीम बीच के पास गंगा में डूब रहे एक पर्यटक की जान राफ्टिंग गाइड्स की सूझबूझ से बच गई. पर्यटक अचानक तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा, जिसे देखकर राफ्टिंग बोट में मौजूद गाइड ने तुरंत रस्सी फेंककर उसका रेस्क्यू किया. रस्सी की मदद से पानी से बाहर निकालने के बाद दूसरे राफ्टिंग गाइड ने मौके पर ही CPR देकर पर्यटक को प्राथमिक उपचार दिया.रेस्क्यू वीडियो भी आया सामनेइस घटना के दौरान सही समय पर की गई CPR की वजह से पर्यटक की सांस वापस चली आई और उसकी जान बच गई. घटना का पूरा रेस्क्यू वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों गाइड्स पर्यटक को होश में लाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. गनीमत ये रही दोनों गाइड्स की मेहनत काम लाई और शख्स को होश आ गया. अगर दोनों गाइड समय रहते कोशिश ना करते तो पता नहीं क्या ही होता.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version