देहरादून के विकासनगर में 12वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. कातिल ने क्रूरता की हदें पार करते हुए छात्रा के चेहरे और शरीर को धारदार हथियार से कई जगह से काट दिया था. पुलिस को छात्रा की नाक और उंगलियां भी कटी हुई मिलीं हैं. छात्रा आखिरी बार अपने चचेरे भाई के साथ देखी गई थी. पुलिस की शुरुआती जांच में इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे छात्रा के चचेरे भाई सुरेंद्र का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. भाई के साथ दवा लेने गई थी छात्रारोंगटे खड़े कर देने वाली ये घटना कोतवाली इलाके के ढालीपुर में हुई. यहां गुरुवार को शक्ति नहर के किनारे से 12वीं की छात्रा मनीषा तोमर की क्षतविक्षत लाश मिली. पुलिस की तफ्तीश से पता चला कि मनीषा अपने चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. -पुलिस ने छानबीन की तो वह मोटरसाइकिल पर सुरेंद्र के साथ एक पेट्रोल पंप के CCTV में नजर आई. पुलिस को नहर किनारे छात्रा के शव से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल भी मिली है.
