स्‍लीपर सेल में हो रही थी भारत को दहलाने की साजिश! ठाणे में 20 लोग हिरासत में

सोमवार को महाराष्‍ट्र एटीएस और ठाणे पुलिस ने दो दर्जन से ज्‍यादा मोबाइल जब्‍त किए हैं. मोबाइल का जब्‍त होना बड़ी बात नहीं है बल्कि महत्वूपर्ण बात यह है कि इन मोबाइल में देशविरोधी राज छिपे हुए थे. ठाणे के पड़घा में छापेमारी कर पुलिस ने अलग-अलग व्‍यक्तियों के पास से कुल 19 मोबाइल जब्‍त किए हैं. अब जब्‍त किए गए इन सभी मोबाइल फोन्‍स को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है. सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि फॉरेंसिक जांच से ही यह साफ हो पाएगा कि मोबाइल में जो कंटेंट है, वह किस तरह का है और इन मोबाइल को यूज कर रहे लोगों की मानसिकता क्‍या रही होगी. इस मामले में महाराष्‍ट्र ATS ने दो एफआईआर आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की है. महाराष्‍ट्र ATS की तरफ से भिवंडी के पडघा क्षेत्र स्थित बोरीवली गांव में छापेमारी की गई थी जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में करीब 20 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here