किसानों को गाड़ी से कुचलने के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा समन

    Lakhimpur Kheri Violence: यूपी के लखीमपुर खीरी मामले में किसानों पर कार चढ़ाने के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है.यूपी पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में आशीष मिश्रा को हत्‍या और लापरवाही का आरोपी बनाया गया है. हालांकि अधिकारियों ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है. बुधवार को यूपी पुलिस के एडीशनल डायरेक्‍टर जनरल प्रशांत कुमार ने NDTV से कहा था, ‘कोई भी बख्‍शा नहीं जाएगा. तकनीकी साक्ष्‍य स्‍थायी होते हैं, इन्‍हें प्रभावित नहीं किया जा सकता.’ मंगलवार को राज्‍य के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने आशीष की गिरफ्तारी नहीं होने से संबंधित सवाल पर कहा था कि ‘हम पहले किसानों के साथ बातचीत, फिर पोस्‍टमार्टम और इसके बाद अंतिम संस्‍कार में व्‍यस्‍त थे. हम हर मामले में तय प्रक्रिया का पालन करते हैं और इस मामले की पूरी जांच करेंगे.

    यह पूछे जाने पर कि क्‍या मामले में हाईप्रोफाइल आरोपी के शामिल न होने की स्थिति में भी उनका ऐसा ही रवैया होता, इस अधिकारी ने कहा था कि ‘पुलिस का रुख पीड़‍ित के प्रति है न कि आरोपी के लिए. ‘उन्‍होंने इस संबंध में और किसी प्रश्‍न का जवाब देने से इनकार कर दिया.था.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version