UPSC: 10 अक्टूबर को होगी प्रीलिम्स परीक्षा, एग्जाम हॉल में लेकर नहीं जा सकते ये चीजें, पढ़ें डिटेल्स

    UPSC civil services prelims 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 10 अक्टूबर को सिविल सेवा परीक्षा 2021 के प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पहले 27 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में COVID-19 की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को यूपीएससी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।

    > यूपीएससी ने कहा है, “किसी भी मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्राम करने योग्य डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लू टूथ डिवाइस या किसी अन्य उपकरण का प्रयोग परीक्षा हॉल में सख्त वर्जित है, ”

    > आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा स्थल पर कोई मूल्यवान या महंगा सामान न ले जाएं।

    > बता दें, यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए तीन चरण से गुजरना पड़ता है. पहला, प्रारंभिक परीक्षा, दूसरी, मुख्य परीक्षा और तीसरी, साक्षात्कार. जो उम्मीदवार इन तीनों पड़ाव में सफलता हासिल कर लेता है वह आईएएस, आईपीएस और अन्य सिविल सेवाओं में 712 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चुने जाते हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version