देहरादून में सर्दी में अपराध बढ़ने की आशंका, एसएसपी ने पुलिस को किया अलर्ट

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सर्दी के मौसम में अपराध बढ़ने की आशंका को देखते हुए एसएसपी ने रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एसपी व सीओ को निर्देशित किया कि रात्रि गश्त ड्यूटी को प्रत्येक दिन ब्रीफ किया जाए। कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने एक वर्ष से अधिक अवधि से लंबित विवेचनाओं के लंबित रहने के कारणों के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश किए। नशीले पदार्थों की रोकथाम व उनकी तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने व इसमें लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    एसएसपी ने आगामी चुनावों को देखते हुए शस्त्रों के सत्यापन किए जाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई। आइटी एक्ट के लंबित मुकदमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबित केस का तुरंत निस्तारण करने के लिए सीओ व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। यातायात के सुचारू संचालन के लिए उन्होंने यातायात पुलिस को सड़क के दोनों किनारे बेतरतीब वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा वीकेंड पर आने वाली भीड़ को देखते हुए राजपुर, मसूरी व ऋषिकेश के थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए समय पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर एसपी सिटी सरिता डोबाल, देहात स्वतंत्र कुमार यातायात स्वप्न किशोर, क्राइम प्रकाश चंद्र सहित सभी सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version