दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, लगाई जाएंगी पाबंदियां, केजरीवाल ने कहा- 10 गुना ज्यादा तैयारी

    राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है और इसके अनुसार पाबंदियां लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले हल्के हैं और संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के इस्तेमाल में कोई वृद्धि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक तैयार हैं।’’

    दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत इसके तहत , स्कूल, स्पा, जिम, फिटनेस सेन्टर बंद हो जाएंगे, मेट्रो और बस 50 फीसदी यात्रियों की क्षमता से चलेगी। वहीं मॉल में भी ऑड इवन लागू किया जा सकता है। इस संबंध में सरकार की ओर से डिटेल आर्डर जारी किया जाएगा।

    केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 2-3 दिनों से कोविड के पॉजिटिव मामलों में 0.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसलिए ‘येलो अलर्ट’ लागू करने का निर्णय लिया गया है। कुछ चीज़ों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसके विस्तृत आदेश बहुत ज़ल्द आपके सामने आ जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हालांकि अधिकतर मामलों में ना तो अस्पताल जाने की ज़रूरत पड़ी रही है ना ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की ज़रुरत पड़ रही है। ओमिक्रोन संक्रमित लोग घर में ठीक हो रहे हैं।केजरीवाल ने कहा कि चिंता की ज़रुरत नहीं है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version