रामपुरी चाकू के बहाने से सीएम ने सांसद आजम खां पर चलाए स‍ियासी तीर, कहा-ज‍िसने जैसा क‍िया, वैसा फल द‍िया

    रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद आजम खां के गढ़ में उनका नाम लिए बगैर उन पर भी निशाना साधा। कहा कि जिसने जैसा किया, उसको वैसा ही फल दिया। मुख्यमंत्री ने चाकू के बहाने सांसद पर सियासी तीर भी चलाए।

    सीएम ने कहा कि हमने एक जनपद एक उत्पाद योजना चलाई तो इस योजना के लिए रामपुर में कोई उत्पाद ढूंढे नहीं मिल रहा था। काफी प्रयास के बाद एक ही चीज मिली, वह थी रामपुर का चाकू। लेकिन, इस चाकू का उपयोग कैसे करना है, इस पर विचार किया तो मुझे गुरु परंपरा याद आई। अगर अच्छे लोगों के पास शस्त्र होगा तो देश और धर्म की उससे रक्षा की जा सकती है। अगर गलत लोगों के हाथों में होगा तो लूट खसौट, गरीबों व दलितों की संपत्ति पर कब्जा करने में उसका दुरुपयोग करेगा। रामपुर का चाकू जो कभी रक्षा के काम आता था, जिसके कारण इसका नाम रामपुर से जुड़ा था। समाजवादी पार्टी की सरकार में यह चाकू दलितों की जमीनों पर और गरीबों की संपत्तियों पर कब्जा करने का माध्यम बन गया था, जिसने जैसा किया, उसको उसका फल भी दे दिया गया। हमने तो पहले ही इस बात को कह दिया था कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। हमने कहा था कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के तहत सरकार काम करेगी। जीरो टॉलरेंस का मतलब यही था कि यदि किसी ने सरकारी संपत्ति पर कब्जा किया है, गरीबों की संपत्ति पर या व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा किया है तो उससे कब्जा हटवाकर हकदार को वापस दिया जाएगा।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version