दिल्ली में लॉकडाउन की तैयारी? सभी सरकारी एवम प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने का आदेश

    राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र धीरे-धीरे सख्ती में इज़ाफ़ा किया जा रहा है. अब अब दिल्ली के सभी सरकारी एवम प्राइवेट दफ्तर पूरी तरह बंद करने का आदेश आया है. सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (WFH) करेंगे. ये आदेश दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की तरफ से जारी किया गया है.

    दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA)की तरफ से जारी नए आदेश के मुताबिक, दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद किए गए हैं. अब रेस्टोरेंट से फूड आइटम की होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा रहेगी. अबतक रेस्टोरेंट और बार भी 50 फीसदी कैपेसिटी से साथ खुले हुए थे.

    गौरतलब है कि डीडीएमए ने सोमवार को कोविड-19 इंफेक्शन पर रोक लगाने के लिए बार बंद करने के साथ ही रेस्तरां में बैठकर भोजन करने पर भी रोक लगा दी थी. हालांकि, डीडीएमए ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला अभी तक नहीं लिया है.

    दिल्ली में कोरोना की सूरते हाल

    वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना की बात करें तो यहां सोमवार को कोरोना के 19166 नए मामले सामने आए थे और 17 मरीज़ों की मौत हुई थी, जबिक संफेक्शन रेट 25 फीसदी तक पहुंच गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है जो संक्रमण दर 5 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version