कश्मीर में 20 दिन पहले बने आतंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाका पार्टी पर हमला करने वाला एक आतंकी भी दबोचा

    दक्षिण कश्मीर के राजपोरा, पुलवामा में वीरवार को नाका पार्टी पर हमला करने आए आतंकी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक अन्य अभियान में सुरक्षाबलों ने चाडूरा, बड़गाम मे 20 दिन पुराने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। वह लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट में शामिल था। फिलहाल, दोनों आतंकियों से अलग अलग पूछताछ जारी है।

    पुलवामा से मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर को राजपोरा के पास पचहार इलाके में पुलिस ने सेना की 44 आरआर व सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक नाका लगाया था। यह नाका इसी इलाके में एक आतंकी को देखे जाने की सूचना पर लगाया था। नाके पर तैनात जवानों ने वहां से गुजरने वाले संदिग्ध तत्वों की निगरानी शुरु कर दी। इसी दौरान एक युवक ने नाके पर तैनात एक जवान पर कुछ दूरी से पिस्तौल से फायर करने का प्रयास किया,लेकिन अन्य जवानों ने उसे देख लिया और उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर उसका मंसूबा नाकाम बना दिया।

    जवानों ने उसे बचाव और भागने का कोई मौका दिए बगैर दबोच लिया। उसकी पहचान राहित शौकत डार के रूप में हुई है। वह राजपोरा के पास स्थित द्रबगाम का रहने वाला है और कुछ समय पहले ही घर से भागकर आतंकियों की जमात में शामिल हुआ था। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रपट भी दर्ज करा रखी है। उसके पास से एक पिस्तौल कुछ कारतूस मिले हैं।

    इससे पूर्व आज दोपहर को पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर चाडूरा,बडगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख एक आतंकी ने भागने का प्रयास किया,लेकिन नाकाम रहा। सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान दक्षिण कश्मीर मे ममेंदर शोपिंया के रहने वाले जहांगीर नाइकू के रूप में हुई है। वह करीब तीन सप्ताह पहले ही आतंकी बना था। वह लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट का हिस्सा था। संबधित पुलिस अधिकारियों ने पुलवामा और बड़गाम में दो आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों से पूछताछ जारी है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version