सीएम की आपत्तिजनक फोटो किया था वायरल, गिरफ्तार

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ा। आजमगढ़ पुलिस के ट्वीटर पर इसकी शिकायत हुई और पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र का है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार को पुलिस के ट्वीटर पर एक शिकायत हुई। जिसमें अतरौलिया थाना क्षेत्र के ध्यानीपुर-भीखमपुर गांव निवासी अमित कुमार यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाने का आरोप लगाया गया। इस पर अमित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई। रविवार को अरौलिया थाना पुलिस ने आरोपी अमित को उसके घर पर ही दबिश देकर पकड़ लिया। उसके पास से सीएम के फोटो के साथ छेड़छाड़ में प्रयुक्त की गई मोबाइल भी बरामद किया गया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version