पीएम मोदी का सपा पर हमला, बोले- लूटपाट, गुंडागर्दी, बलात्कार ही नकली समाजवादियों का असली चेहरा

    जनता का भरोसा भाजपा की पूंजी: राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकासवादियों और विकास विरोधियों के बीच मुकाबला है। विकास चुनेंगे तो सुशासन रहेगा, गरीब के घर राशन, नौजवानों की कमाई और गरीबों को मुफ्त दवाई मिलती रहेगी। आपका भरोसा ही भाजपा की पूंजी है। न हमने कभी आपके भरोसे को तोड़ा है, न तोड़ेंगे।

    पिछली सरकारों के एजेंडे में सुरक्षा कहीं थी ही नहीं: योगी

    मथुरा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों के एजेंडे में सुरक्षा कहीं थी ही नहीं और ऐसा इसलिए था क्योंकि सुरक्षा के लिए ख़तरा कोई और नहीं बल्कि वे खुद ही खतरा थे।

    कांग्रेस ने चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

    यूपी में कांग्रेस ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 30 नेताओं के नाम हैं। इस सूची में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम नहीं है।

    पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में बहन-बेटियां खुले दिल से कहने लगी हैं, ‘पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर, अब भाजपा राज में अपराधी कांपे थर-थर।’ भाजपा सरकार में अपराधी या तो जेल गए या प्रदेश छोड़ गए। कुछ ने जमानत रद्द करा दी और कुछ बाहर आने में कतराने लगे। ये सब योगी जी के कारण हुआ है ये मैं नहीं कहता हूं। ये सब आप लोगों के चलते हुआ। क्योंकि आपने वोट योगी जी और भाजपा को दिया था।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version