दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज की FIR, विश्व ब्राह्मण संघ हुआ नाराज; कहा- न्याय न मिला तो सड़कों पर उतरेंगे

    पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस एफआइआर में दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल का भी नाम शामिल है। वहीं, करीब 10 दिन पहले टीवी डिबेट में टिप्पणी के चलते भाजपा से निलंबित हुई नूपुर शर्मा के समर्थन में विश्व ब्राह्मण संघ उतर आया है।

    बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली से सटे राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेटर में पंचायत कर ब्राह्मण संघ ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए नूपुर शर्मा के निलंबन पर भारी विरोध जताया है।

    इस बाबत विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि अन्य लोगों की तरह नूपुर शर्मा को भी अपने विचार रखने का अधिकार है। टीवी डिबेट में की गई टिप्पणी पर नूपुर शर्मा को भाजपा ने निलंबित कर दिया है, जबकि नूपुर ने अपना बयान वापस लेते हुए माफी भी मांग ली है।

    बीके शर्मा का यह भी कहना है कि समुदाय विशेष की ओर से उन्हें लगातार धमकी मिल रही है। इन धमकियों के कारण दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान भी की है, लेकिन क्या उन पर भी कार्रवाई होगी।

    उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को न्याय नहीं मिला तो विश्व ब्राह्मण संघ सड़कों पर उतर कर न्याय की मांग करेगा। इसके साथ ही नूपुर शर्मा को जेड प्लस की सुरक्षा भी प्रदान की जानी चाहिए। इस मौके पर पंडित आरपी शर्मा, पंडित देवाशीष ओझा, सचिन भारती, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

    गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर विवादित बयानों और संदेशों के जरिये नफरत फैलाने के मामले कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल का भी नाम शामिल है।

    बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर पर नफरत भरे संदेश यानी हेट मैसेज फैला रहे हैं, विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो सार्वजनिक शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक है

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version