पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी खुद वाराणसी पहुंचे हैं। सीएम योगी सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजा अर्चना की। सीएम योगी अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही उन कार्यक्रम स्थलों पर जाएंगे जहां पीएम मोदी को जाना है।
उधर कानपुर में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसा का बड़ा आरोपित बिल्डर हाजी वासी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके अलावा 68500 शिक्षकों की भर्ती में चयनित शिक्षकों की 69000 शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 68500 शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षकों को 69000 शिक्षक भर्ती के लिए एनओसी देने का निर्देश दिया है। उन्होंने 15 जुलाई तक एनओसी जारी कर सूचित करने को कहा है।
वहीं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2022 में भर्तियों के लिए लक्ष्य तय कर दिया है। इस एक साल में वह करीब 18000 पदों पर भर्तियां करेगा। जिन पदों के लिए विज्ञापन निकाल दिए गए हैं, उसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और करीब एक दर्जन से अधिक नए विज्ञापन निकाले जाएंगे।
अयोध्या राम मंदिर निर्माण के बाद अत्याधुनिक उपकरणों से सुरक्षा जांच
अयोध्या राम मंदिर निर्माण के बाद रामजन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था अत्याधुनिक उपकरणों पर आधारित हो जाएगी। अभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा सम्बन्धित जांच मैनुअल तरीके से हो रही है। इसके कारण श्रद्धालुओं को भारी असुविधा के साथ का सामना करना पड़ता है। इस विषय को लेकर सोमवार को आयोजित स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में अफसरों ने विशेष रूप से मंथन किया। इस दौरान श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों का सुझाव भी लिया गया।