मिशन 2024: विपक्षी एकता को मजबूत करने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, राहुल गांधी से की मुलाकात

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिन के दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे। शाम को सीएम नीतीश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई। बता दें कि नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी और नई सरकार बनने के बाद उनकी राहुल गांधी से यह पहली मुलाकात है। राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने पत्रकारों से कोई बात नहीं की।

    दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान लालू यादव के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने लालू यादव से बात की है। मैं दिल्ली के दौरे पर जाउंगा, जहां मैं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मुलाकात करूंगा। इसके साथ ही राहुल गांधी से भी शाम को मुलाकात करूंगा।

    गौरतलब है कि इससे पहले जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषदक की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि 2017 में महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जाना उनकी मूर्खता थी। यही नहीं इसके साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि वह अब भाजपा के किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि भाजपा नेता उनकी बात को नहीं सुनते हैं और ना ही बात करते थे। उन्होंने कहा कि हम जब एनडीए के साथ थे तो भाजपा हमे हाशिए पर लाने के सारे प्रयास कर रही थी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version