अमानतुल्लाह खान पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गुजरात में हो गई ज्यादा तकलीफ

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली के सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए खान की गिरफ्तारी को गुजरात चुनाव से जोड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी कई और विधायक गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

    दिल्ली के सीएम ने दारूबाज मेहता नाम के एक हैंडल से किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ्तार करेंगे। गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ बहुत ज्यादा हो रही है।”

    सिसोदिया ने ऑपरेशन लोटस से जोड़ा

    इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ से जोड़ते हुए ‘आप’ नेताओं को तोड़ने का प्रयास बताया। उन्होंने लिखा, ”पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली। कुछ नही मिला। फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है। AAP के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है।”

    कैश और हथियार बरामदगी के बाद गिरफ्तारी

    एसीबी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े 2 साल पुराने भ्रष्टाचार के एक केस में एसीबी ने खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान अमानतुल्लाह और उनके करीबियों के 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापे के दौरान नकदी और अवैध हथियार बरामद किया गया है। एसीबी ने इसके बाद रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अमानतुल्ला खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। अली के घर से कैश और हथियार मिला था।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version