अब ठाणे होगा उद्धव ठाकरे vs एकनाथ शिंदे का मैदान, पुराने विरोधियों के साथ बनाया नया सियासी प्लान

    महाराष्ट्र में अब उद्धव ठाकरे बनाम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नया चैप्टर शुरू होता दिख रहा है। खबर है कि उद्धव अब शिंदे के गढ़ यानी ठाणे में रैली की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने दोनों नेताओं को समूहों को शिवसेना की अलग-अलग पहचान दे दी है। इसके बाद शिंदे समूह ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ और उद्धव समूह का नाम ‘शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)’ के तौर पर जाना जाएगा।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ठाणे में रैली आयोजित करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जिस दिन से महाविकास अघाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री पद से उन्होंने इस्तीफा दिया है, तब से ऐसा एक भी दिन नहीं गया जब कोई शिवसेना में शामिल न हुआ हो।

    इसके अलावा वह बंजारा समुदाय के लोकप्रिय तीर्थस्थल पोहरादेवी भी पहुंचेंगे। ठाकरे आरोप लगा रहे हैं कि सरकार लोगों के दिमाग से शिवसेना के काम को हटाना चाहती है और इसलिए वे निकाय चुनाव में देरी कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा, ‘पोहरादेवी की यात्रा की घोषणा हो चुकी है। अब मैं ठाणे में भी मीटिंग करूंगा। एक जनसभा होनी है। अगर आप चाहते हैं कि मैं पोहरादेवी आऊं, तो तारीख तय कीजिए। वे जल्दबाजी में चुनाव आयोग के पास गए और हमारी पार्टी का नाम और चिह्न फ्रीज करा दिया, लेकिन मैं नए नाम और चिह्न के साथ आगे बढ़ रहा हूं। छोड़कर जाने वाले अपने लिए नहीं लड़े, उन्होंने भाजपा को आगे बढ़ाया।’

    ठाकरे के साथ आए पूर्व भाजपा विधायक

    भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय देशमुख अब ठाकरे की पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा शिंदे के बड़े विरोधी संजय घड़ीगांवकर भी ठाकरे समूह का हिस्सा बन गए हैं। साल 2019 विधानसभा चुनाव में वह शिंदे के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इधर, यवतमाल के देशमुख भी शिंदे गुट के नेता और मंत्री संजय राठौड़ के प्रतिद्वंदी रह चुके हैं। साल 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने राठौड़ के खिलाफ 73 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version