SSC MTS 2020 के 15-10-2022 को रिजल्ट जारी होने के उपरांत 22 -10 -2022 को सात राज्यों (उत्तर प्रदेश , झारखण्ड , बिहार ,ओडिशा , देहली ,राजस्थान , पंजाब ) द्वारा अनुसूचित एवम खेल समान पदक अभ्यर्थियों को चयन प्रकिया में धारा 47 C , 145 C एवम 81 A के आधार पर नियुक्ति न होने के कारण 567 अभ्यर्थियों द्वारा जन सुनवाई याचिका दर्ज करने उपरांत आज हाई कोर्ट संज्ञान लेते हुये समस्त राज्यों की सुनवाई एक राज्य में करने के फैसला लेने उपरांत दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए 21-11-2022 तक नियुक्ति पर रोक लगा दी है याचिकाकर्ताओ के वकील कुलदीप सिंह तोमर द्वारा बताया की अगली सुनवाई 21 -11 -22
को तय की गई है तब तक के लिये नियुक्ति की समस्त प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है |