नोएडा में डिलीवरी ब्वॉय को कार ने मारी टक्कर, फिर 1 किलोमीटर तक घसीटा, हुई मौत

    दिल्ली में पहली जनवरी की रात एक लड़की की स्कूटी में टक्कर मारने के बाद उसे काफी दूर तक घसीटे का मामला थमा नहीं था नोएडा से भी एक ऐसा मामला सामने आया है। नोएडा में भी एक के बाद एक इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां ग्रेटर नोएडा में बीटेक के 3 छात्रों को कार द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया था, वहीं अब नए साल की पहली रात 1 बजे 14ए फ्लाईओवर के पास एक कार चालक ने डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ड्राइवर उसे घसीटते हुए करीब 1 किलोमीटर तक ले गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    ओला ड्राइवर ने दी जानकारी 

    पीड़ित परिवार ने पुलिस को दर्ज कराई एफआईआर(FIR) में सारी घटना बताई है। इटावा का रहने वाला कौशल यादव एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। 1 जनवरी की रात 1 बजे उसके चचेरे भाई ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन किसी ओला ड्राइवर ने उठाया। उसने बताया कि “तुम्हारे भाई को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और खींचते हुए करीब 1 किलोमीटर तक ले आया है और यहां से वह फरार हो गया है”।

    नोएडा के थाना फेस 1 की है घटना 

    इस बात को सुनकर उसका चचेरा भाई अमित कुमार फौरन मौके पर पहुंचा और उसने देखा कि उसका भाई वहां बेहोश पड़ा हुआ है। चचेरा भाई और अन्य परिजनों ने आनन-फानन में कौशल को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक कौशल की जान जा चुकी थी। बता दें कि एक जनवरी की रात नोएडा के थाना फेस 1 इलाके में हुई इस घटना के बाद अब पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा ले रहे हैं और घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। पुलिस टक्कर मारने वाले कार चालक को अभी तक ढूंढ नहीं पाई है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version