मायावती ने भाजपाई खेमें में पैदा की हलचल, भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल को दी शुभकामनाएं

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को शुभकामनाएं देकर भाजपा खेमे में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि इस यात्रा में शामिल होने की लिखी गई चिट्ठी के लिए उनका धन्यवाद। हालांकि मायावती ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह इस यात्रा में शामिल होंगी या नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपने किसी प्रतिनिधि या बसपा पदाधिकारियों को इस में भेजेंगी या नहीं।

    भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर और जयंत चौधरी आदि तमाम नेताओं को आमंत्रित किया है। इस यात्रा में शामिल होने से तमाम विपक्षी दल अभी दूरी बना रहे हैं लेकिन मायावती ने पत्र लिखकर राहुल गांधी को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version