अमित शाह ने की प्लास्टिक मुक्त गांव अभियान की शुरुआत, बोले- लोगों का जागरूक होना जरूरी

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा, स्वच्छता ही स्वास्थ्य की प्राथमिक शर्त है और जब तक सभी लोग जागरूक नहीं होंगे, तब तक कोई भी सरकार हमारे क्षेत्र को स्वच्छ नहीं बना सकती।

    शाह ने गुजरात के गांधीनगर में लगभग 50 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास और मोटी आदरज से प्लास्टिक मुक्त गांव अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, आज मोटी आदरज में 50 करोड़ रुपये की लागत के स्वास्थ्य संबंधी विकास कार्यों का लोकार्पण और उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां बड़ा हेल्थ सेंटर बनाने वाला है और इसके बनने से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकेगा।

    स्काउट गाइड के प्रशिक्षण केंद्र के आवासीय भवन का किया उद्घाटन : इसके अलावा शाह ने गांधीनगर में गुजरात राज्य भारत स्काउट गाइड एसोसिएशन के प्रशिक्षण केंद्र के आवासीय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, स्काउट एंड गाइड एक प्रकार से वैश्विक आंदोलन है, लेकिन भारत स्काउट एंड गाइड देशभक्ति, सेवा और समर्पण सिंचित कर एक संपूर्ण नागरिक बनाने की कवायद है।

    2024 में फिर पीएम बनेंगे मोदी

    गृह मंत्री ने कहा, गुजरात चुनाव के नतीजे राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे यह संदेश गया है कि नरेंद्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाएंगे।

    पीएम पद के लिए कोई जगह खाली नहीं : प्रधान

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के आम चुनाव में राजग की जीत होगी। फिलहाल भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है। नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की इस टिप्पणी पर कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है, प्रधान ने बंगाल के सोनपुर में मीडिया से कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा है कि लोग उनके साथ हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version