वरुण गांधी पर बोले राहुल- वे RSS ऑफिस जाते हैं, मुझे इसके लिए गला कटवाना होगा

    भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होशियारपुर पहुंचे राहुल गांधी ने चचेरे भाई वरुण गांधी से मिलने की संभावना से साफ इनकार किया। परिवार को जोड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में हैं, मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती। मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता, इससे पहले मुझे सिर कलम करना होगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा अपनाई और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता।

    होशियारपुर में पत्रकारवार्ता में राहुल गांधी ने एक बार फिर भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब को पंजाबी कल्चर के अनुसार ही चलाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा नफरत, हिंसा और बेरोजगारी के खिलाफ है। 2024 में राम मंदिर खोलने और चुनाव के सवाल पर राहुल ने कहा कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते जाएंगे। राहुल ने कहा कि देश के संस्थानों पर भाजपा और आरएसएस का कब्जा हो गया है।

    सुरक्षा चूक पर कहा-ऐसा होता रहता है

    एक व्यक्ति के सुरक्षा घेरा तोड़कर उन्हें गले लगाने पर सुरक्षा चूक के सवाल पर राहुल ने कहा कि ये सुरक्षा चूक नहीं थी। ऐसा होता रहता है। वो व्यक्ति उत्साह में आ गया था। नशे के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा सुलझाने से नशे की समस्या भी सुलझेगी। आप सरकार पंजाब को विजन नहीं दे पा रही। कांग्रेस सरकार आने पर पंजाब को विजन मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ रोष है।

    हिमाचल सरकार को देना होगा वक्त

    हिमाचल सरकार द्वारा वेट बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सीएम पर प्रेशर नहीं डालते। उन्हें थोड़ा वक्त दीजिए। नवजोत सिद्धू के बाकी नेताओं से विवाद पर राहुल ने कहा कि ये आसानी से मैनेज होने वाले इश्यू हैं। इस विवाद के कारण चुनाव हारने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेसी थी। अगली बार हम सरकार बनाएंगे।

    गोदी मीडिया पर कहा- ये मेरा मुहावरा नहीं

    मीडिया पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘गोदी मीडिया’ मेरा मुहावरा नहीं है। मैं पत्रकारों की आलोचना नहीं करता, लेकिन मैं मीडिया की संरचना की आलोचना करता हूं। मुझे निष्पक्ष और स्वतंत्र मीडिया चाहिए।

    सिखों को बताया हिंदुस्तान की रीढ़

    एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि सिख धर्म हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी है मैं सिख समुदाय से प्यार व इज्जत करता हूं। हिंदुस्तान की सिखों के बिना कल्पना नहीं की जा सकती।

    मोहन भागवत पर हमलावर हुए राहुल

    राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने देश को प्यार का विजन दिया। ये भाजपा के नफरत भरे विजन का जवाब है। हिंदुओं का आक्रामक होना चाहिए, मोहन भागवत के इस बयान के सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्होंने गीता और वेद नहीं पढ़े हैं। मैंने गीता पढ़ी है। कहीं नहीं कहा गया कि हिंदुओं को आक्रामक होना चाहिए। आरएसएस के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म शांतिप्रिय है। आप जो रंग अपनाना चाहें अपना सकते हैं। मैंने हिंदू धर्म को पढ़ा है। पानी के सवाल पर राहुल ने कहा कि ऐसे मसले अभी डिस्कस नहीं हो सकते।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version