अयोध्या में जानकी मंदिर के पास दीवार गिरने से मजदूर की दबकर मौत

    अयोध्या में रामपथ के चौड़ीकरण के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर की दीवार गिरने से मजदूर की दबकर मौत हो गई। घटना कोतवाली नगर के साहबगंज की है। नया-घाट से लेकर सहादत गंज तक 13 किलोमीटर लंबे राम पथ के लिए चौड़ी करण को लेकर दुकानों और मकानों का ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहा है। इनमें अधिकांश जगहों पर लोग खुद मजूदर लगाकर अपने भवन तोड़ रहे हैं। इसी तरह कई जगहों पर मशीनों से भवन तोड़े जा रहे हैं।

    बुधवार को साहबगंज जानकी मंदिर के पास दीवार तोड़ने के दौरान दीवार गिर गई और मजदूर उसके नीचे दब गया उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान धर्मदेव सोनकर (60) के रूप में हुई है। राम पथ चौड़ीकरण के दौरान यह दूसरा हादसा है। एक माह पहले राम जन्म भूमि दर्शनमार्ग पर राम गुलेला के पास मजदूर की दबकर मौत हो गई थी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version