ड्यूटी पर नहीं पहुंचे आठ कक्ष निरीक्षक, वहीं शराब की नशे में धुत परीक्षा देने पहुंचा छात्र, कार्रवाई

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। पहली पारी में सुबह आठ बजे से हाईस्कूल की परीक्षा शुरु हुई। आठ कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। एडी बेसिक एवं प्रभारी डीआईओएस ने अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करने की संस्तुति की है। साथ ही कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। वहीं शराब के नशे में धुत एक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचा। हालांकि उसे अलग बैठाकर परीक्षा देने दिया गया।

    यूपी बोर्ड परीक्षा गुरुवार को शुरु हो गई। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा हुई। इस दौरार विकास खंड पल्हनी, रानी की सराय व मार्टीनगंज के कुल आठ शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करने नहीं पहुंचे थे। जिसके कारण एडी बेसिक व प्रभारी डीआईओएस मनोज मिश्रा ने शिक्षकों को निलंबित करने की संस्तुति करते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। वहां से आदेश मिलने के बाद उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक हुई। पहली पाली में हाईस्कूल में पंजीकृत 106254 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 94327  ने परीक्षा दी। जबकि 11927 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। वहीं तकनीकी समस्या के कारण सीसीटीवी कैमरे भी कुछ-कुछ देर के लिए बंद हो गए थे। हालांकि जहां पर बंद हो गए थे वहां तत्काल वीडियो काल कर देखा गया। इसके साथ ही उसे चालू करने के लिए कहा गया। वहीं इंटरनेट की समस्या के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्र ऑनलाइन होकर बार-बार कट जा रहे थे। जिला प्रशासन ने पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न करा लिया।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version