भारतीय सेना ने न्यायाधीश एडवोकेट जनरल (JAG) शाखा के लिए भारतीय सेना में लघु सेवा आयोग के अनुदान (Grant of Short Service Commission) के लिए अविवाहित पुरुष और महिला कानून स्नातकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आज यानी 16 फरवरी 2023 दोपहर तीन बजे तक ही आवेदन जमा होंगे।
भारतीय सेना की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 09 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 06 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 03 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। नियमित सेना में पुरुष और महिला को शॉर्ट सर्विस कमीशन 14 साल के लिए दिया जाएगा, यानी 10 साल की शुरुआती अवधि के लिए जिसे 04 साल की और अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है।
Eligibility Criteria पात्रता मापदंड
- आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
- “अधिकारी प्रविष्टि लागू / लॉगइन” पर क्लिक करें और फिर “पंजीकरण” पर क्लिक करें।
- एक बार पंजीकृत होने के बाद, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- अब शॉर्ट सर्विस कमीशन जेएजी एंट्री कोर्स के तहत “लागू करें” पर क्लिक करें।
- आवेदन भरें, फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट लें।