राहुल गांधी का विमान वाराणसी में नहीं हुआ लैंड तो आगबबूला हो गई कांग्रेस, कहा- ‘डर गई है बीजेपी सरकार’

    राहुल गांधी को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत फिर गरमा गई है। राहुल का वाराणसी और प्रयागराज का दौरा रद्द हुआ और कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार डर गई और इसी कारण सरकार ने उनकी फ्लाइट को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया।

    प्रयागराज में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे राहुल गांधी 

    मामला सोमवार देर रात का है। राहुल गांधी को वाराणसी आना था, जिसके बाद आज (14 फरवरी) प्रयागराज में उनका एक कार्यक्रम तय था। राहुल गांधी को वायनाड से विमान के द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट उतरने का कार्यक्रम निर्धारित था और उसके बाद सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना था। उनका दौरा रद्द होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर आरोप मढ़े और विमान की लैंडिंग नहीं होने पर इसे सरकार का षड्यंत्र बताया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर राहुल गांधी के विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। राहुल गांधी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से सरकार डर गई है। इस तरह की हरकत की जितनी निंदा की जाए कम है।

    यहां न आने की पहले ही आ गई थी सूचना- एयरपोर्ट निदेशक

    वहीं इसी मामले में बाबतपुर एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि राहुल गांधी के मूवमेंट के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी। एयरक्राफ्ट आपरेटर ने 9:30 बजे यह सूचना दी थी कि राहुल गांधी का विमान कन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है। विमान का वाराणसी आना निरस्त हो गया है। विमान को यहां न उतरने देने का आरोप सरासर गलत है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version