लोकल ट्रेन के पहिए में लगी आग, डिब्बों से कूदकर जान बचाते दिखे लोग

    महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार को आसनगांव स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन के पहिए में आग लग गई। इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए डिब्बों से कूदते दिखाई दिए। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पहिए में आग ब्रेक के फंसने की वजह से लगी थी। इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

    घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिमें बताया गया है कि यह घटना मुंबई से 70 किलोमीटर दूर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यात्रियों को ट्रेन से कूदते देखा जा सकता है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सुबह के वक्त हुई, जब बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़े थे। पहिए में आग लगने के बाद ट्रेन को आनन-फानन में रोका गया। हालांकि, इससे पहले ही कई यात्री ट्रेन से छलांग लगा चुके थे।

    मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना आसनगांव स्टेशन पर सुबह करीब 8.55 बजे हुई। यह लोकल ट्रेन दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे के कसारा जा रही थी। गौरतलब है कि मध्य रेलवे अपने चार कॉरिडोर पर 1800 उपनगरीन ट्रेन सेवाएं चलाता है। इसमें हर दिन 40 लाख यात्री सफर करते हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version