‘पार्टी के लिए नहीं, योगा-आयुर्वेद के लिए जाना जाए गोवा’, सीएम की मौजूदगी में बोले बाबा रामदेव

    बाबा रामदेव की पतंजलि योग समिति गोवा के मिरामार बीच पर तीन दिवसीय योगा कैंप आयोजित कर रही है। शनिवार को शुरू हुए इस योगा कैंप में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी शिरकत की। इस दौरान योगा गुरु ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत वैश्विक वेलनेस सेंटर बने। मेरा भी ये सपना है कि गोवा वेलनेस सेंटर बनना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि पर्यटक गोवा सिर्फ घूमने-फिरने ही ना आएं और ब्लड प्रेशर, शुगर, थाइरॉइड, कैंसर और अन्य बीमारियों का इलाज कराने भी आएं।

    ‘योगा केंद्र बने गोवा’
    बाबा रामदेव ने कहा कि गोवा को योगा, आयुर्वेद, सनातन और अध्यात्म के केंद्र बनना चाहिए। दो महीने के दौरान गोवा में ज्यादा पर्यटक नहीं आते हैं, ऐसे में हम यहां अध्यात्म पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं। इससे दुनियाभर से पर्यटक यहां घूमने आएंगे। रामदेव ने प्रदेश की होटल इंडस्ट्री से अपील की कि वह अपने यहां पंचकर्म शुरु कराएं और अपने यहां ठहरे पर्यटकों को योगा भी कराएं। गोवा सिर्फ खाने पीने के अड्डे के तौर पर नहीं पहचाना जाना चाहिए। जीवन सिर्फ खाना, पीना और मरना ही नहीं है।

    कोरोना के बाद बढ़े कैंसर के मामले
    बाबा रामदेव ने कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि कोरोना महामारी के बाद से देश में कैंसर के मामले बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद लोगों की आंखों की रोशनी जा रही है और उनके सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो रही है। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वह गोवा को योगा भूमि के रूप में बदलने के लिए पूरा सहयोग देंगे। कार्यक्रम के बाद बाबा रामदेव ने योगा भी किया और इसके बाद मिरामार बीच पर दौड़ भी लगाई। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री भी उनके साथ रहे।  बाबा रामदेव ने बीच पर रेत से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा भी की।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version