लखनऊ में तेजी से आ रही बोलेरो फ्लाईओवर से गिरी, तीन युवकों की मौके पर ही हुई मौत

    लखनऊ में तेजी से आ रही बोलेरो अचानक से पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से नीचे गिर गई, जिससे बोलेरो में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार की देर रात गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर के पास की है, जहां फ्लाईओवर पर तेजी से जा रही बोलेरो कार अचानक से लहराती हुई नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सवार गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दुर्घटना का पता चलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

    डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12.30 बजे एक एसयूवी (बोलेरो, यूपी32 एनएफ 9617) में सवार चार लोग अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार से जा रही थी कि अचानक बोलेरो अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

    शादी समारोह से लौट रहे तीन युवको ंकी मौत

    जनाकारी के मुताबिक, इंदिरानगर का प्रियांशु, निशातगंज का अमित, तकरोही का हर्ष और डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार, चारों युवक एसयूवी से शादी समारोह से लौट रहे थे। अचानक एसयूवी बोलेरो फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। हादसे में प्रियांशु, अमित, हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार एसयूवी में ही फंसा था। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने तीन युवकों को पहले निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। फिर गाड़ी में फंसे चौथे युवक राजकुमार को निकालने की कोशिश में लगे। करीब आधे घंटे में युवक को गाड़ी से निकाला गया।

    अस्पताल में डॉक्टरों ने चार में से तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे युवक की हालत नाजुक बताई है। मृतकों में प्रियांशु, अमित और राजकुमार शामिल हैं, जबकि हर्ष की हालत गंभीर है। पॉलीटेक्निक चौकी इंचार्ज भरत पाठक ने बताया कि एसयूवी बोलेरो ओलंपिया जिम

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version