ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय रेलवे ने आज 2 मार्च को करीब 300 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं, उनमें पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाड़ियां शामिल हैं। ऐसे में आज घर से रेलवे स्टेशन निकलने से पहले ये चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं हुई है।
भारतीय रेलवे ने आज गुरुवार को 296 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 42 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा 53 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
क्या है ट्रेन कैंसिल होने की वजह?
देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके अलावा खराब मौसम, आंधी और बारिश भी कई ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह है। दरअसल, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण कई राज्यों में अब भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य भारत के कई इलाकों और पूर्वोत्तर व पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं।