Lucknow: रणबीर कपूर बोले, मेरे लिए सोशल मीडिया से दूर रहना ही अच्छा, नहीं चाहता कि लोग मुझसे बोर हो जाएं

    अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि लोग मुझे देख-देखकर बोर हो जाएं। उन्होंने बॉलीवुड के पिछड़ने को भी नकार दिया और पठान के कलेक्शन पर भी बात की।

    सोशल मीडिया बुरा नहीं है, जो इस पर रहते हैं, उनकी अपनी पसंद है। मेरे लिए तो इससे दूरी ही भली है। इस पर रहने का मतलब है कि हर वक्त एक्टिव रहना, ये मेरे वश की बात नहीं। लखनऊ पहुंचे अभिनेता रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी। अभिनेता ने कहा कि एक और कारण है, जो मैं सोशल मीडिया से दूर रहता हूं, दरअसल मैं नहीं चाहता कि दर्शक मुझे देख-देखकर बोर हो जाएं। मुझे अच्छा लगता है कि जब लोग मुझे फिल्मों में देखते हैं।

    लुलु मॉल पहुंचे रणबीर ने अपनी फिल्म पर की बात
    अभिनेता ने अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार पर भी बात की। कहा कि कॉमेडी के साथ इसमें प्रेम कहानी भी दिल को छू जाएगी। फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने पर उन्होंने कहा कि ये तो एक सिक्के के दो पहलू की तरह है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई कि ये कहना गलत है कि हिंदी सिनेमा पीछे हो गया है, दक्षिण की फिल्में चल रही हैं। उन्होंने ‘फिल्म’ पठान के कलेक्शन का उदाहरण भी दिया। अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड में कोई बुरा दौर नहीं है।

    फिल्म की कहानी से पहले टाइटल अहम
    फिल्मों के अलग तरह के टाइटल पर बात छिड़ी तो रणबीर ने कहा कि मैं कहानी सुनने से पहले फिल्म का टाइटल पूछता हूं। दर्शकों को यही आकर्षित करता है। सवाल-जवाब के बाद रणवीर ने अपने चाहने वालों के साथ डांस भी किया।

    सिने प्रेमियों को मिला 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स पीवीआर
    सिने प्रेमियों को एक बड़ा तोहफा मिला। पीवीआर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा कि शहर के सबसे बड़े 11 स्क्रीन वाले सुपरप्लेक्स पीवीआर की शुरुआत हो गई है। इसमें 158 स्क्रीन होगी। 1841 दर्शकों के बैठने वाला यह सुपरप्लेक्स कई आधुनिक तकनीक व सुविधाओं से लैस है। इसमें लगे लेजर प्रोजेक्टर अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन, शार्प एवं ब्राइट इमेज, उन्नत डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड और रियल डी थ्रीडी डिजिटल तकनीक से युक्त है। रणवीर कपूर ने लुलु मॉल में इसका उद्घाटन किया।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version