‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से वायरल हुआ आलिया भट्ट का लुक, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

    आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कश्मीर में कर रहे हैं, अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अंतिम चरण की शूटिंग कर रहे हैं।

    एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और निर्देशक करण जौहर ने बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग को फिर से शुरू करने के लिए कश्मीर आए हैं। खबरों के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने सुरम्य कश्मीर घाटी में एक रोमांटिक गाने की शूटिंग खत्म की है और यह गीत दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को एक श्रद्धांजलि है।

    इंटरनेट पर राउंड करने वाले एक नए वीडियो और तस्वीर में आलिया को गुलमर्ग में गाने के लिए शूटिंग करते हुए देखा गया है। आलिया ने लाल ब्लेजर के साथ लाल टर्टलनेक स्वेटर पहने हुए है। एक्ट्रेस ने खूबसूरत नोज पिन पहनी हुई है। आलिया की एक फैन के साथ सेल्फी भी वायरल हो रही है और एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया को कार में बैठकर गाने की शूटिंग करते दिखाया जा रहा है।

    आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इसके पहले ‘गली बॉय’ में साथ काम किया था। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास न कर पाई हो, लेकिन इनकी केमेस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली है।

    फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ करण जौहर के निर्देशन में बन रही है। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी। ऐसे में फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर आलिया और रणवीर से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म के एक गाने की शूटिंग चल रही है, जिसमें कोरियोग्राफर इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं। आलिया भट्ट कैरेक्टर के अनुसार, बैठी हुई हैं और कैमरा उन्हें शूट कर रहा है। इस वीडियो में आलिया कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ नजर आ रही हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version