अलाप्संख्यक कल्याण विभाग एवम विधान सभा, आयकर विभाग,आबकारी विभाग के अनुभाग -4,5,6,7,8,9 में प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पुनः विलम्बन का आदेश

    उत्तर प्रदेश नियुक्ति विभाग द्वारा सभी विभागो की प्रशिक्षण फरवरी -23 से मार्च -23 में आवटन स्वीकृत होने उपरांत नई भर्ती के प्रशिक्षण आरम्भ होनी थी किन्तु विभाग में नया सॉफ्टवेयर डेवेलपमेन्ट (CCL /PRS -DML) के आने उपरान्त विभाग का प्रशिक्षण विलम्ब हो रहा है विभाग प्रशिक्षण अधिकारी मनोज कुमार यादव द्वारा बताया गया की अभी पुराने 2107 परिक्षको की प्रशिक्षण 21/03/2023 तक चलेगी तब तक के लिए नई प्रशिक्षण को 10 दिन के लिये विलम्ब किया गया है |

    नियुक्ति विभाग के सचिव वि० एस० गोपाल द्वारा यह आदेश प्रारित किया गया (आदेश संख्या -13754/उ० प्र० / 11-03-23 ) की जो प्रशिक्षण करने वाले कर्मचारी अपने नयी सूचि से 10 दिन उपरान्त विभाग में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करावे इसकी सुचना समस्त विभागों को दे दिया गया है |

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version