केंद्रीय मंत्री 97 किमी लंबे रामजानकी मार्ग का करेंगे शिलान्यास, 13 को गोरखपुर आएंगे नितिन गडकरी

    केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी 13 मार्च को गोरक्ष नगरी को बिहार की सरहद से जोड़ने वाले 97 किलोमीटर लंबे रामजानकी मार्ग का शिलान्यास करेंगे। साथ ही छह अन्य परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें दो परियोजनाएं एनएचएआई की जबकि चार एनएच की हैं। इन सड़कों के निर्माण से चारों तरफ बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी।

    केंद्रीय मंत्री जिन सड़कों का शिलान्यास करेंगे वह बहुत ही महत्वपूर्ण सड़कें हैं। सिकरीगंज से लेकर बड़हलगंज तक 40 किलोमीटर लंबे टू लेन पेब्ड शोल्डर 10 मीटर चौड़ी सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके निर्माण पर 403 करोड़ की लागत आएगी। वहीं, बड़हलगंज से बिहार बार्डर तक की 57 किमी सड़क का निर्माण दूसरी संस्था करा रही है।

    इसके निर्माण पर 532 करोड़ की लागत आएगी। इसी प्रकार गोरखपुर-सौनौली मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 2562 करोड़ की लागत आएगी। इस फोरलेन पर दो बाईपास का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही कैंपियरगंज में ओवरब्रिज का निर्माण होगा।

     

    इसी प्रकार मानीराम-कोनी (जगदीशपुर) 26.8 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन के निर्माण पर 1,974 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए 154 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बनने से गोरखपुर के पास रिंगरोड तैयार हो जाएगा। इसके पहले कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन का निर्माण कराया गया है।

    कुछ इसी प्रकार महराजगंज-ठूठीबारी-निचलौल होते नेपाल बार्डर तक 40 किलोमीटर लंबे टू लेन पेब्ड शोल्डर के निर्माण पर 809.25 करोड़ की लागत आएगी। केंद्रीय मंत्री इसके अलावा मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन का लोकार्पण करेंगे।

    एनएचएआई परियोजना प्रबंधक भवेश अग्रवाल ने कहा कि एनएचएआई की दो तथा एनएच की तीन परियोजना का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास करेंगे। जबकि एनएच की एक परियोजना मोहद्दीपुर-जंगलकौड़िया फोरलेन का लोकार्पण करेंगे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version