सामने आई ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की मौत की वजह, डॉक्टर का बड़ा खुलासा

    हरियाणा के गुरुग्राम में ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल (65) की 20वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रमेश अग्रवाल की 20वीं मंजिल से गिरने पर सभी हड्डियां टूट गई थीं। इसी वजह से उनकी मौत भी हई। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने इसका खुलासा किया है।

    पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सुधीर कुमार के अनुसार, उनके शरीर के लगभग सारी हड्डियां टूट गई थीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी सभी पसली टूट कर चकनाचूर हो गई थी। जांच करने के लिए उनके शरीर से सैंपल ले लिए गए है। रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरी तरह से बताया जा सकेगा।

    दूसरी ओर हादसे के बाद से ही पूरी सोसाइटी में मातम पसरा हुआ था। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण मीडिया का सोसाइटी गेट पर ही जमावड़ा लग गया था। इसे देखते हुए सोसाइटी गेट पर ही सिक्योरिटी भी मुस्तैद कर दी गई थी। पीड़ित परिवार ने भी मीडिया व अन्य से दूरियां बना ली थीं। ऐसे में किसी को सोसाइटी के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।

    पिता के नीचे गिरने की परिवार को नहीं थी खबर
    रमेश अग्रवाल के बीसवीं मंजिल से नीचे गिरने की खबर उनके परिवार को ही नहीं थी। जबकि घटना के समय रितेश के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी फ्लैट में ही मौजूद थे।

    सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने जब एक व्यक्ति को नीचे जमीन पर लहूलुहान हालत में देखा तो उसने अपने सुपरवाइजर को सूचना दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास जानकारी हासिल की मृतक की शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर तत्काल ही निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस का आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं, मामले की जांच जारी
    आपको बता दें कि ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने आत्महत्या का अंदेशा जताते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

    रमेश अग्रवाल डीएलएफ फेज-4 स्थित द क्रेस्ट कंडोमिनियम में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज कहते हैं कि पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की 20वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है।

    सात मार्च 2023 को हुई थी रितेश अग्रवाल की शादी
    मृतक की पहचान ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल के रूप में हुई। हादसे के वक्त रितेश अग्रवाल, उनकी मां और उनकी नव विवाहित पत्नी गीतांशा फ्लैट में ही मौजूद थे। रितेश अग्रवाल की अभी सात मार्च 2023 को गीतांशा सूद से शादी हुई थी।
    बताया गया है कि रितेश अग्रवाल अपने पिता के साथ इस अपार्टमेंट में नहीं रहते थे। रितेश अग्रवाल का परिवार मूल रूप से उड़ीसा के रयागदा का रहने वाला है। यहां पर उनके पिता रमेश अग्रवाल सिम कार्ड बेचने की छोटी सी दुकान चलाया करते थे। बीती सात मार्च को रितेश अग्रवाल की शादी में देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version