UP के IPS का रिश्वत मांगते VIDEO वायरल, DGP ने दिए जांच के आदेश

    मेरठ जिले में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो के आधार पर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं।
    उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने एक वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह कथित रूप से रिश्वत मांग रहे हैं। पुलिस आयुक्त, वाराणसी को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है, जो लगभग दो साल पुराना है। पुलिस कमिश्नर अगले तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

    अनिरुद्ध सिंह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (मेरठ ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं। वीडियो उस वक्त का है जब सिंह वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। मेरठ जिले में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो के आधार पर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं।

    अनिरुद्ध सिंह की पत्नी से संबंधित एक शिकायत 

    अनिरुद्ध सिंह की पत्नी आईपीएस अधिकारी आरती सिंह से संबंधित एक शिकायत की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। एक ट्वीट के जरिए डीजीपी मुख्यालय को इस आरोप का पता चला है कि वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आरती सिंह ने फ्लैट मालिक को किराया नहीं दिया है। हालांकि, पूछताछ के बाद पता चला कि वह पहले ही किराए का भुगतान कर चुकी थीं। वाराणसी के पुलिस आयुक्त मामले की जांच करेंगे और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version