UP News: अखिलेश का बयान मानसिक कुंठा दिखाने वाला, बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने किया पलटवार

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान कि बसपा के उम्मीदवार भाजपा के कार्यालय से तय होते हैं पर बसपा नेता आकाश आनंद ने पलटवार किया है।

    बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अखिलेश जी आपका ये बयान आपकी मानसिक कुंठा को दर्शाता  है। राजनैतिक गलियारों के साथ-साथ आपके कार्यकर्ता भी ये जानते हैं कि आप चुनाव इसलिए हारे क्योंकि आपके चाचा आपके तानाशाही अंदाज के खिलाफ चुनाव लड़े थे।

    दरअसल, अखिलेश यादव ने रविवार को एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय से तय होते हैं। वह जीतने के लिए तय नहीं होते वह इसलिए तय होते हैं कि समाजवादी पार्टी आगे न बढ़ जाए।

    यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बिसात बिछाई जाने लगी है और सभी दलों ने अपनी रणनीति को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। सपा ने एलान किया है कि छोटे दलों के साथ मिलकर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

     

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version