Bulandshahr: सुसराल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

    सूरज पुत्र नेपाल सिंह निवासी गांव बाडौल जिला अलीगढ़ का रहने वाला था। सोमवार की सुबह वह पत्नी राधा को बुलाने के लिए सुसराल आया था जहां सुसराल में सूरज ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    बुलंदशहर में सोमवार को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दारापुर में सुसराल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सूरज पुत्र नेपाल सिंह निवासी गांव बाडौल जिला अलीगढ़ का रहने वाला था। सोमवार की सुबह वह पत्नी राधा को बुलाने के लिए सुसराल आया था जहां सुसराल में सूरज ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    सूरज के परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है उधर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी अतुल चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है फॉरेन्सिक टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य लिए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में जुटी है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version