Lucknow News: शाइन सिटी कंपनी ने कानपुर के सात लोगों के 30 लाख रुपये हड़पे

    लखनऊ। प्लाॅट और अन्य लुभावनी योजनाओं के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुकी शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ अब सात लोगों ने 30 लाख रुपये ठगने की एफआईआर गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है। सभी ने कंपनी की अलग-अलग स्कीमों में निवेश किया था। तय समय पर रुपये न मिलने पर पीड़ितों ने कंपनी से संपर्क किया उनसे गाली-गलौज की गई। पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी तो पीड़ितों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कंपनी मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। सभी पीड़ित कानपुर के रहने वाले हैं। कानुपर के चकेरी इलाके के ज्ञान सागर पाल व पत्नी रूमन पाल के अनुसार कुछ साल पहले उनको व उनके कुछ जानने वालों किदवईनगर निवासी कल्पना, अरविंद कुमार, अनवरगंज निवासी अंकित सिंह, नीलम चौधरी और जाजमऊ निवासी शशि भूषण को गोमतीनगर स्थित शाइन सिटी कंपनी के बारे में पता चला था। सभी ने कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी के लोगों ने प्लाॅट सहित अन्य लुभावनी योजनाओं की जानकारी देते हुए निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने की बात कही। कंपनी के लोगों की बातों में आकर पीड़ितों ने अलग-अलग योजनाओं ने करीब 30 लाख रुपये निवेश कर दिए। तय समय के बाद भी न तो किसी को कोई मुनाफा दिया गया और न ही निवेश की रकम लौटाई गई। आरोप है कि इस बीच कंपनी बंद हो गई। निवेशकों ने जब कंपनी मालिक और अन्य लोगों से संपर्क कर अपने रुपये वापस मांगे तो उन लोगों के साथ गाली-गलौज कर धमकी भी दी गई। अब कोर्ट के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने कंपनी मालिक राशिद नसीम, आसिफ नसीम, अभिषेक सिंह और दिनेश कुमार मौर्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version