गुजरात में हुई नोटों की बारिश: वलसाड में गायक कीर्तिदान गढ़वी पर लोगों ने बरसाए नोट, देखें वीडियो

    गायक कीर्तिदान गढ़वी खूब चर्चा में रहते हैं। पिछले साल गुजरात के नवसारी के सुपा गांव में एक भजन गायन के कार्यक्रम में भी उनपर नोटों की खूब बारिश हुई थी। बाद में मालूम चला कि करीब 50 लाख से ज्यादा रुपये उनपर लोगों ने बरसाए थे।

    गुजरात के वलसाड से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गायक कीर्तिदान गढ़वी पर लोग नोट बरसाते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो एक कार्यक्रम की है, जब कीर्तिदान भजन गा रहे हैं। इस दौरान उन्हें सुनने आए लोगों ने 10, 20, 50,100 और 500 के नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कार्यक्रम वलसाड में 11 मार्च को आयोजित हुई थी।

    पिछले साल कीर्तिदान के कार्यक्रम से जुटाए थे 50 लाख रुपये 
    गायक कीर्तिदान गढ़वी खूब चर्चा में रहते हैं। पिछले साल गुजरात के नवसारी के सुपा गांव में एक भजन गायन के कार्यक्रम में भी उनपर नोटों की खूब बारिश हुई थी। बाद में मालूम चला कि करीब 50 लाख से ज्यादा रुपये उनपर लोगों ने बरसाए थे।

    कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा आंख के नए अस्पताल के उदघाटन पर कराया गया था। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के जरिये कार्यक्रम में मशहूर गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया को भजन गाने के लिए आमंत्रित किया था। दोनों मशहूर कलाकारों ने कार्यक्रम में अपनी आवाज और भजन गायकी से लोगों को भाव विभोर कर दिया।

    कार्यक्रम में आये दर्शक इतने खुश हुए कि उन लोगों ने लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया पर भजन गायकी के दौरान 10, 20, 50,100 और 500 रूपये के नोटों की बारिश कर दी, नोटों की बारिश करने वालों में बच्चों और महिलाओं से लेकर, युवा और बुजुर्ग तक शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने 50 लाख से अधिक रुपयों की गायकों पर बारिश की।

    शादी में हुई थी नोटों की बारिश
    पिछले ही महीने गुजरात के मेहसाणा से एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में नोटों की बारिश की जा रही थी। नोटों को बटोरने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान लोगों में थोड़ी धक्का-मुक्की भी देखने को मिली। बाद में मालूम चला कि नोटों की बारिश केकरी तहसील के अंगोल गांव में हुई थी, जहां पूर्व सरपंच ने अपने भतीजे की शादी में खुशी में जमकर नोट बरसाए थे।

    पूर्व सरपंच करीम यादव ने अपने भतीजे रज्जाक की शादी धूमधाम से की थी। शादी के दूसरे दिन गांव में जुलूस निकाला गया, इस दौरान पूर्व सरपंच ने नोटों की बरसात कर दी। पूर्व सरपंच करीम यादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर 100 और पांच 500 के नोट उड़ाए।

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version