आदित्य ने पुलिस की दी तहरीर में लिखा है कि सोमवार को वह घर पर गाना बजा रहे थे। इस पर चाचा रजनीश, चाची अनामिका व नौकर मुनमुन यादव के घर में घुस आए और मुझे व मेरी माता को मारने-पीटने के साथ ही घर में रखा समान तोड़ दिया।
गोरखपुर जिले में शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर में गाना बजाने से मना करने पर मां-बेटे को पीटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनबढ़ों ने घर में रखा सामान भी तोड़ दिया। मंगलवार देर शाम पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर निवासी आदित्य ने पुलिस की दी तहरीर में लिखा है कि सोमवार को वह घर पर गाना बजा रहे थे। इस पर चाचा रजनीश, चाची अनामिका व नौकर मुनमुन यादव के घर में घुस आए और मुझे व मेरी माता को मारने-पीटने के साथ ही घर में रखा समान तोड़ दिया।
पिटाई से मां को काफी चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। आदित्य के अनुसार इसके पहले भी चाचा-चाची मारपीट करते रहते है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही।
