Helicopter Crash News: अरुणाचल प्रदेश में थलसेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट लापता, बचाव अभियान जारी

    Indian Army Helicopter Crash Today in Arunachal Pradesh: गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, “दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बोमडिला के पास एक छोटी उड़ान के लिए गया था। सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया।

     

    अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को थलसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया गया है कि यह हादसा मंडाला हिल्स के पास बोमडिला में हुआ है। इस घटना के बाद पायलट घटनास्थल से लापता है। उसकी तलाश के लिए सेना ने राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

    गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा, “दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बोमडिला के पास एक छोटी उड़ान के लिए गया था। सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया। यह हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडाला के पास क्रैश हुआ है। पायलट को ढूंढने के लिए खोजी दल भेजा गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version