Ghaziabad News: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की मौत, संचालक पर मारपीट करने का आरोप

    लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव मोड़ स्थित नशा मुक्ति केंद्र में अंकित नाम के युवक की मौत हो गई। मृतक के साथियों ने संचालक पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। संचालक मृतक को नशा मुक्ति केंद्र में बंद कर मौके से फरार हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस में नशा मुक्ति केंद्र का गेट तोड़कर व्यक्ति को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में अंकित बत्रा (45) परिवार के साथ रहते थे। वह नशे के आदि थे। परिजनों ने अंकित को ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव मोड़ स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा था। बृहस्पतिवार रात नशा मुक्ति केंद्र के आसपास रहने वाले लोगों ने अंदर से आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का गेट तोड़ा और अंदर पहुंची। यहां अंकित बेसुध अवस्था में पड़ा था। 7 से 8 और अन्य मरीज कमरों में अलग-अलग बंद थे। पुलिस ने अंकित को लोनी के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे मरीजों से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में मरीजों ने बताया कि अंकित 3 से 4 माह पहले इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। कुछ दिन पहले ही वह इस नशा मुक्ति केंद्र से चला गया था। बृहस्पतिवार को संचालक अंकित को फिर से नशा मुक्ति केंद्र में लाया था। आरोप है कि संचालक और उसके साथियों ने अंकित के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद में अंकित को अंदर बंद करके स्टाफ के साथ मौके से फरार हो गया। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा। संचालक और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version