UP: घाटमपुर में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

    घाटमपुर में हुए सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।

    यूपी के घाटमपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। कानपुर सागर हाईवे पर कुरसेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारते हुए करीब सौ मीटर घसीटता चला गया। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को नाजुक हालात में हैलट अस्पताल भेजा गया है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    कन्नौज जिले के तिर्वा निवासी नरेंद्र कुमार एमसीएल गैस कंपनी के एचआर के पद पर कार्यरत थे। रविवार दोपहर जीएमपीओ कंपनी के मालिक अनिल कुमार और सीईओ उमेश कुमार के साथ तिर्वा से सजेती स्थित एकलव्य इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।

    थाना क्षेत्र के कुरसेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक कार में टक्कर मारते हुए करीब सौ मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में कार सवार नरेंद्र और अनिल की मौत हो गई। वहीं सीएचसी घाटमपुर से घायल उमेश को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया गया है। परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भिजवाया जा रहा है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version