इन शुभ संदेशों से परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को दें हिंदू नववर्ष की बधाई

    हिंदू नववर्ष पर अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को ये खास मैजेस भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं। आपको बता दें कि 22 मार्च से नए विक्रम संवत की शुरुआत हो रही है।

    इस साल हिंदू नववर्ष 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नववर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इसमें भी 12 महीने होते हैं, पहला माह चैत्र और आखिरी फाल्गुन मास होता है। आपको बता दें 22 मार्च से ही चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ हो रहा है। पूरे नौ दिन भक्त मां दुर्गा की अराधना में लीन रहेंगे। ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप दूर रहकर भी अपनों के बीच रह सकते हैं। हम आपके लिए कुछ शुभ संदेश, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों को नए विक्रम संवत 2080 की बधाई दे सकते हैं।

    हिंदू नव वर्ष शुभकामनाएं 

    1. चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर

    खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल
    हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    2. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080
    हर सुबह आपकी समृद्धि लाए
    हर दोपहर विश्वास दिलाए
    हर शाम उम्मीदें लाए
    और हर रात सुकून से भरी हो
    हिंदू नववर्ष की खूब सारी बधाई

    3. हिंदू नववर्ष में आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
    विद्या मिले सरस्वती से, धन-समृद्धि मिले लक्ष्मी से
    जीवनभर प्यार मिले सब से
    हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    4. नववर्ष का मंगलमय सूर्य आपके जीवन में
    खुशहाली का इंद्रधनुष खिलाए
    इस साल आपकी समस्त मनोकामना पूरी हो जाए
    हैप्पी हिंदू नववर्ष 2023

    5. रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
    नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
    नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
    नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
    नए विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं

    6. नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नववर्ष
    गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नववर्ष
    कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
    संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
    हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version